Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान वन क्षेत्र अधिकारी ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष रोपण करने के लिए जागरूक किया।
हाइलाइट्स-
-विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एनसीसी कैडेट्स ने किया वृक्षारोपण
-वन क्षेत्राधिकार ने लोगों को किया वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक
-कायमगंज नगर के शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान का है मामला
क्या है पूरा मामला
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में 4 यूनिट यूपी गर्ल्स बटालियन फतेहगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल विजेंद्र शारदा के निर्देश पर एनसीसी कैडेट्स ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। आपको बता दे कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान वन क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार, कमान अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षा संस्थान की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य सो सुतीक्षण श्रीवास्तव ने वक्षों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आए वन्य क्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सभी को पवित्र त्रिवेणी यानी पीपल, बरगद व नीम के पौधों को रोपण करना चाहिए और उनकी देखभाल भी समय समय पर करनी चाहिए।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान एमसीसी सह अधिकारी लेफ्टिनेंट सिल्की मिश्रा, वन दरोगा महेश यादव, जहीर अहमद, राकेश त्रिपाठी, शिवेंद्र तोमर, सुमन जी, संतोष शर्मा, ममता सिंह, मनीष गौर, लक्ष्मी गंगवार, विकास श्रीवास्तव, सायना खान, मनोज कुमार व कमल गंगवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


