Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बकरीद व जुमे की नमाज को लेकर सड़क पर उतर के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाने की अपील की।
हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
-बकरीद व जुम्मे की नमाज को लेकर परखी सुरक्षा व्यवस्था, दिए निर्देश
-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की मस्जिदों के इमाम से बातचीत
-जनपद फर्रुखाबाद स्थित ईदगाह व पुरानी ईदगाह का है मामला
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जुमे की नमाज व बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद सड़कों पर उतरी और लोगों से आपसी सौहार्द बनाने की अपील की। जिलाधिकारी ने लोगों से किसी भी अफवाह से बचे रहने को कहा। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बीबीगंज स्थित ईदगाह व पुरानी ईदगाह पहुंचे जहां उन्होंने मस्जिद के इमामों से बातचीत की। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आपको बता दे कि प्रशासन की यह सक्रियता जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना को मजबूत कर रही है।
शनिवार को मनाई जाएगी बकरीद
आपको बता दे कि बकरीद कल यानी 7 जून को मनाई जाएगी। यह मुस्लिम धर्मावलंबियों का एक बड़ा त्यौहार है। जिसे पैगंबर इब्राहिम के अल्लाह के प्रति इबादत और कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। आपको बता दे कि इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक “बकरीद” को “कुर्बानी की ईद” भी कहा जाता है।
Farrukhabad: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर उतर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

