Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। आपको बता दे कि सघन चेकिंग अभियान के दौरान 10 पुलिस कर्मियों के चालान काटे गए।
हाइलाइट्स–
–पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
–सघन में चेकिंग अभियान में 10 पुलिस कर्मियों के काटे गए चालान
–बिना हेलमेट बाइक चलाने व नंबर प्लेट न होने पर कटे गए चालान
–जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन गेट का है मामला
क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जनपद फर्रुखाबाद में पुलिस कर्मियों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देश पर नगर क्षेत्राधिकार ऐश्वर्या उपाध्याय ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन गेट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। आपको बता दे कि यातायात नियमों को लेकर चल रही सख्ती का असर अब पुलिस कर्मियों में भी देखने को मिला। आम जनता के साथ-साथ अब यातायात नियमों को तोड़ने पर पुलिसकर्मियों को भी जवाब देना पड़ रहा है। इसी क्रम में बिना हेलमेट बाइक चलाने व बिना नंबर प्लेट बाइक चलाने वाले दस पुलिस कर्मियों का चालान काटा गया।
नगर क्षेत्राधिकार ने दी जानकारी
आपको बता दे कि नगर क्षेत्राधिकार ऐश्वर्या उपाध्याय की जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेलमेट व बिना नंबर प्लेट बाइक चलाने वाले ऐसे दस पुलिस कर्मियों का चालान काटे गए है। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को यातायात के नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सघन चेकिंग अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया है।

