Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां पुलिस की सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली है। आपको बता दे कि पुलिस की टीम ने खोए व चोरी हुए 151 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत 33 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने इन सभी फोनों को उनके स्वामियों के हवाले कर दिया जिसके बाद उनके चेहरे खिल उठे।
हाइलाइट्स-
-पुलिस की सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता
-खोए हुए 151 मोबाइल पुलिस ने किया बरामद
-बरामद किए गए फोन की कीमत 33 लाख रुपए
-खोए हुए मोबाइल प्रकार खिले लोगों के चेहरे
-फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जिले में खोए व चोरी हुए 151 मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। आपको बता दे कि खोए व चोरी हुए मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। वहीं इन 151 मोबाइल फोन की कीमत 33 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की साइबर सेल की टीम के पास पिछले काफी समय से फोन गुम हो जाने की शिकायतें पहुंचती थी। जिस पर सेल ने इन फोन नंबरों की ट्रैकिंग शुरू की थी। जिसके बाद पुलिस की सर्विलांस टीम ने 151 मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस टीम को मोबाइल गुमशुदगी की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। टीम ने कड़ी मेहनत करके खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक कर उन्हें बरामद किया। आज बरामद किए गए 151 मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया है।

