Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक नाबालिक का नग्न अवस्था में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियों व परिजनों की तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। आपको बता दे कि पकड़े गए पांच आरोपियों में से चार आरोपी नाबालिक है।
हाइलाइट्स-
-नाबालिक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
-वीडियो में नग्न अवस्था में नाबालिक कर रहा है डांस
-पुलिस ने पांच आरोपियों को लिया हिरासत में
-जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ क्षेत्र का है मामला 
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक नाबालिक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ शरारती तत्व नाबालिक को हॉकी दिखाकर उसे नग्न होने पर मजबूर करते हैं और उसे जबरन डांस भी करते हैं। वायरल वीडियो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है हर किसी की जुबान पर वायरल वीडियो के ही चर्चे हैं। अपका अपना वेब पोर्टल समाचार टाउन वायरल वीडियों की पुष्टि नहीं करती है। वायरल वीडियों कब का और कहां का है यह जांच का विषय है। वीडियो वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित नाबालिक के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया।
पुलिस ने दी जानकारी
आपको बता दे कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए पांच आरोपियों में से चार आरोपी नाबालिक हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

