Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। आपको बता दे कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 105 शिकायतें आई जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
हाइलाइट्स-
-संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
-संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आई 105 शिकायत
–6 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
-कायमगंज तहसील समाचार का है मामला

संपूर्ण समाधान दिवस
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील सभागार में तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों में क्षेत्र के गांव कुईया खेड़ा निवासी अनीश कुमार में फरियाद में कहा कि उसके घर के आगे बने मकान के लोगों ने उसकी नाली का पानी रोक दिया है कृपया नाली को खुलवाया। क्षेत्र गांव नरसिंहपुर निवासी नरेश चंद्र में फरियाद में कहा कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर गांव की कुछ दबंग कब्जा किए हुए हैं। पैमाइश कराकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। कंपिल थाना क्षेत्र के काजी टोला निवासी नितिन ने फरियाद में कहा कि उसके पिता की मृत्यु 21 मई 2023 को हो चुकी है लेकिन अभी तक राजस्व निरीक्षक के द्वारा विरासत नहीं चढ़ाई गई है विरासत को चढ़ावाया जाए। क्षेत्र के गांव बिराहिमपुर जागीर निवासी शकुंतला देवी ने फरियादी ने कहा कि समूह योजना के अंतर्गत उसे शौचालय की रखरखाव व साफ सफाई हेतु नियुक्त किया गया था। उक्त कार्य के बदले उसे प्रतिमाह 6000 वेतन नियत किया गया था लेकिन पिछले 1 साल से उसे वेतन नहीं मिला है कृपया वेतन दिलवाया जाए।
शिकायतों का हुआ निस्तारण
आपको बता दे कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 106 शिकायत आई। जिनमें से राजस्व विभाग की 35, पुलिस विभाग की 23, विद्युत विभाग की 13, विकास विभाग की 11, आपूर्ति विभाग की पांच और चिकित्सा विभाग की दो व अन्य विभाग की 16 शिकायतें आई। जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

