Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दो दिवसीय जोनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। आपको बता दे कि सीपी विद्या निकेतन की टीम ने गुरुकुल एकेडमी की टीम को 56 दिनों से मात दी।
हाइलाइट्स–
–दो दिवसीय जोनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
–पहले मैच में सीपी विद्या निकेतन ने दी गुरुकुल एकेडमी को मात
–सीपी विद्या निकेतन ने गुरुकुल एकेडमी को 56 रन से हराया
–कायमगंज नगर स्थित सीपी विद्या निकेतन का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में दो दिवसीय जोनल लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ सीपी शिक्षण संस्थान समूह के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में गुरुकुल अकैडमी पलिया खीरी ने टॉस जीता और सीपी विद्या निकेतन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। आपको बता दे कि सीपी विद्या निकेतन की टीम ने गुरुकुल एकेडमी की टीम को 125 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुरुकुल अकादमी की टीम 70 रन पर ही सिमट गई। पहले मैच में सीपी विद्या निकेतन ने 56 रन से जीत दर्ज की। सर्वाधिक रन बनाने के लिए अभय मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं जीती हुई टीम रीजनल स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए जाएगी।
इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि मैच के दौरान सीपी विद्या निकेतन के प्रधानाचार्य आर.के बाजपेई, उपप्रधानाचार्य दीपक जैन, खेलकूद शिक्षक सऊद हसन खान, अमन वर्मा, आदित्य राठौर, पल्लवी मिश्रा, अजय साहनी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद रही। वहीं मैच के दौरान अंपायर के रूप में शोएब आलम खान व यामीन खान में मौजूद रहे।

