Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी। आपको बता दे कि गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।
हाइलाइट्स–
–साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक सवार ने मारी टक्कर
–गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
–बुजुर्ग की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के कंपिल बाईपास का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव पितौरा निवासी 60 वर्षीय साबिर अली बाजार से तंबाकू का बंडल लेकर वापस गांव जा रहे थे। तभी अचानक कायमगंज कंपिल बाईपास मार्ग स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के पास तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे को देख आसपास राहगीरों ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग साबिर अली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत
आपको बता दे कि लोहिया अस्पताल में बुजुर्ग की हालत में सुधार न होने पर उसे उच्च चिकित्सा के लिए हायर सेंटर सैफई रेफर कर दिया गया। परिजन बुर्जग को सैफई लेकर जा रहे थे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ माह पहले बुजुर्ग की पत्नी कुरेश बेगम की मौत हो चुकी है। मृतक का एक बेटा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

