Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बहुचर्चित मोना हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आपको बता दे कि मोना हत्याकांड से जुड़े दो आरोपी पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं।

हाइलाइट्स-
-मोना हत्याकांड के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
-पुलिस ने मोना की चाची व उसके भाई को किया गिरफ्तार
-मोना के बाबा व चाचा पहले ही कर चुके हैं कोर्ट में सरेंडर
-पुलिस को मोना हत्याकांड के दो और आरोपियों की तलाश
क्या है पूरा मामला
2 मार्च की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर के मोहल्ला नुनहाई से दो युवक एक बाइक पर एक नाबालिक किशोरी की चादर में लपेटे हुए लाश ले जाते हुए सीसीटीवी में कैद होते है। चादर में लपटी हुई लाश मोहल्ला नुनहाई निवासी नाबालिक किशोरी मोना की होती है। मृतक किशोरी के मामा विजेंद्र तोमर की तहरीर के आधार पर पुलिस मोना के बाबा विजेंद्र कुमार, पिता संजू, चाचा विजय वह उसकी पत्नी शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करती हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो जाते हैं। लेकिन हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद मोना के बाबा व चाचा कोर्ट में सरेंडर कर देते हैं। जहां वह मोना की हत्या की बात कबूल करते हैं। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देती रहती है।
चाची व उसके भाई को भेजा जेल
पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर मोना की चाची शिवानी व जनपद फिरोजाबाद की कोटला निवासी शिवानी के भाई अभिषेक दीप जादौन उर्फ ऋतिक को पुलिया पुल गालिब से गिरफ्तार कर जेल भेज देती है। वहीं पुलिस को दो अन्य आरोपी नगर के पटवनगली निवासी आयुष तिवारी व जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना क्षेत्र के बिन्ना निवासी दुष्यंत उर्फ गोलू की तलाश है।

