Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक युवक ने बैंक में खाते से पैसा निकालने के बाद पासबुक प्रिंट कर रहा था। उसी दौरान काउंटर के पास मौजूद शातिर महिला ने झोला काटकर पैसे उड़ा दिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी।
हाइलाइट्स-
–शातिर महिला ने झोला काटकर किए एक लाख रुपए पार
–युवक पैसे निकलवाकर काउंटर पर करवा रहा था पासबुक प्रिंट
–दिन दहाड़े बैंक में हुई चोरी की घटना पर नगर में मचा हड़कंप
–टप्पेबाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
–पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
–कायमगंज नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का है मामला
क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां निवासी अंसार खान नगर के रेलवे रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में एक लाख रुपए निकलने के बाद पासबुक प्रिंट कर रहे थे। तभी काउंटर के पास पहले से मौजूद एक शातिर महिला ने झोले को काट कर झोले में रखे एक लाख रुपए पार कर दिए। कुछ देर बाद जब अंसार ने झोले को देखा तो उसके होश उड़ गए। झोले से पैसे गायब होने ही सूचना बैंक मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर के द्वारा चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।
सीसीटीवी में झोला कटती दिखी महिला
बैंक में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो काउंटर के पास खड़ी एक शातिर महिला झोला काटते हुए नजर आती है। सीसीटीवी में कैद शातिर महिला ऐसे झोला काटती हुई नज़र आ रही है जैसे मानो उसका यह रोज का काम हो। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात शातिर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।
पीड़ित ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पीड़ित अंसार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी कारचोव का काम करती है। पत्नी ने एक-एक प्यार इक्कठा कर एक लाख रुपए जोड़े थे। उसका कहना है कि वह इन एक लाख रुपए से ई-रिक्शा खरीदता और परिवार अच्छे से पालन पोषण करता। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी शातिर महिला तक पहुंच पाती है?

