Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सहकारी समिति (बी पैक्स) दक्षिणी में गबन का मामला उजागर हुआ है आपको बता दे कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सचिव के खिलाफ एफआईआर कराई गई है।
हाइलाइट्स-
–सरकारी समिति (बी पैक्स) में सचिव ने किया घोटाला
–घोटाला उजागर होने के बाद सचिव पर दर्ज हुई एफआईआर
–सचिव पर सरकारी 49569 रुपए के गबन का आरोप
–कायमगंज नगर स्थित सहकारी समिति (बी पैक्स) का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कंपिल बाईपास मार्ग स्थित सहकारी समिति (बी पैक्स) दक्षिणी में सरकारी पैसे के गवन का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आपको बता दे कि सहकारी समिति (बी पैक्स) में सचिव के पद तैनात राजीव कुमार पर अभिलेखों में हेरा फेरी कर सरकारी 49569 रुपए गबन का आरोप है। डीसीओ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गवन के आरोपित राजीव कुमार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीन सदस्य टीम ने टीम ने की थी जांच
आपको बता दे कि तीन सदस्य टीम ने सरकारी समिति (बी पैक्स) दक्षिणी में घोटाले की जांच की थी। जांच के दौरान सरकारी समिति व गोदाम को सील कर दिया गया था। जांच पड़ताल में समिति को पता लगा कि सचिव राजीव कुमार के द्वारा सरकारी अभिलेखों में हेरा फेरी कर गवन किया गया है।
Farrukhabad: सहकारी समिति (बी पैक्स) दक्षिणी में गबन का मामला उजागर, सचिव पर एफआईआर दर्ज

