Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दबंगों ने ब्लॉक में घुसकर ब्लॉक मिशन मैनेजर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वहीं आपको बता दे कि वीसी सखी ने मैनेजर पर अभद्र भाषा का आरोप लगाया।
हाइलाइट्स-
-दबंगों ने की ब्लॉक मिशन मैनेजर के साथ मारपीट
-दबंग ने विकास खंड कार्यालय में घुसकर की मारपीट
-वीसी सखी ने लगाया मैनेजर पर टिप्पणी करने का आरोप
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज विकासखंड का मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित विकासखंड कार्यालय में क्षेत्र के एक गांव निवासी दबंगों ने विकासखंड कार्यालय मे घुसकर ब्लॉक मिशन मैनेजर नरेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर दी। आपको बता दे कि ब्लॉक मिशन मैनेजर नरेंद्र सिंह उस वक्त ब्लॉक कार्यालय में बने सभागार में राशन उठान को लेकर मीटिंग कर रहे थे। मारपीट की सूचना वहां मौजूद लोगों के द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
वीसी सखी ने लगाया अभद्र भाषा का आरोप
आपको बता दे की एक वीसी सखी ने ब्लॉक मिशन मैनेजर नरेंद्र सिंह पर टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेजर के द्वारा मुझको लेकर अश्लील टिप्पणी की गई और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जब मैं इसका विरोध किया तो ब्लाक मैनेजर ने अपना आपा खो दिया।

