Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां नाबालिक से रेप व हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। आपको बता दे कि आरोपी जंगल में छिपा हुआ था। पुलिस मुठभेड़ में एसोजी प्रभारी की जैकेट में गोली लगी। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए।
हाइलाइट्स–
–नाबालिक से रेप हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर
–पुलिस में आरोपी पर किया था 50 हजार रुपए का इनाम घोषित
–मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली
-आरोपी के पास से एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस बरामद
–बेवर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के जंगलों का है मामला
क्या पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण की पुत्री अपनी बुआ मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के यहां गई हुई थी। 27 जून को नाबालिक वहां से अगवा हो जाती है। परिजनों के द्वारा नाबालिक के अगवा होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जाती है। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लेती है। इधर पुलिस अपहरण की सूचना पर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालती है तो एक साइकिल सवार अधेड़ के पीछे नाबालिक जाती हुई दिखाई देती है। अगले दिन 28 जून को नाबालिक किशोरी का शव जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव आकाखेड़ा में नहर के पास मिलता है। मैनपुरी पुलिस के द्वारा शव मिलने की सूचना फर्रुखाबाद पुलिस को दी जाती है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह पोर्स के साथ मौके पर पहुंचती है और जांच पड़ताल करती है। पुलिस ने नाबालिक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिक के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी।
दिल्ली फर्रुखाबाद रोड किया था जाम
आपको बता दे कि पोस्टमार्टम के बाद परिजन नाबालिक का शव लेकर घर चले आए थे। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट न होने पर परिजनों ने कायमगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट चौराहे पर शव रखकर दिल्ली-फर्रुखाबाद मार्ग जाम कर दिया था। जाम लगने की सूचना पर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकार संजय वर्मा, कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया था।
आरोपी की हुई पहचान
आपको बता दे कि पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान के लिए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की तो आरोपी पहचान मोहम्मदाबाद ब्लाक के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना निवासी 55 वर्षीय मनु के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया। लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर 50 हजार का कर दिया गया। वहीं आपको बता दे की डेढ़ दर्जन से अधिक पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी थी।
एनकाउंटर में पुलिस ने किया आरोपी को ढेर
शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिलती है कि आरोपी मनु मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की बेवर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर के पीछे जंगलों में छुपा हुआ है। जिसपर एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह, आईजी हरिश्चंद्र, एसपी आरती सिंह और एसपी डॉक्टर संजय सिंह के निर्देश पर आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई जाती है। एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी और इंस्पेक्टर विनोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में 19 सदस्य टीम का गठन किया जाता है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए जंगलों में जाती है। अपने आप को पुलिस से घिरा देख आरोपी पुलिस के ऊपर फायरिंग कर देता है। आरोपी की एक गोली एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगती जाती है। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी के गोली लग जाती है। पुलिस घायल आरोपी को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर आती है। जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।
पहले भी जा चुका है जेल मृतक आरोपी
आपको बता दे कि मृतक आरोपी मनु पर पहले से ही हत्या, मारपीट, एससी-एसटी, आर्म्स एक्ट के मुकदमें दर्ज है। वह 1999 में हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुका है। वहीं गांव पखना निवासी एक ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि मनु सुभाष अविवाहित था। उसके पांच भाई हैं। वह तीसरे नंबर का था। पांच भाइयों में केवल सबसे छोटे भाई की शादी हुई है। बाकी चार भाई अविवाहित है। मनु गांजा पीने का आदी था और गांव में घूम-घूम कर कूड़ा व पन्नी बीनने का काम किया करता था।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मनु सुभाष एक साइको किस्म का आदमी था। वह घूम-घूम कर मासूम बच्चियों को अपना शिकार बनाता था। आरोपी मनु के खिलाफ पहले से ही हत्या, अपहरण जैसे पांच संगीन मामले मोहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज हैं। नाबालिक की रेप की के बाद हत्या को लेकर आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में आरोपी ढेर हो गया।

