Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक बार फिर पशु चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। आपको बता दे कि पशु चोर एक पशु को चोरी कर ले गए। जबकि आहट होने पर पशु चोर दूसरे पशु को छोड़कर फरार हो गए।
हाइलाइट्स–
–एक बार फिर सक्रिय हुआ पशु चोर गिरोह
–चोर एक पशु को पिकअप में लादकर ले गए
–आहट होने पर चोरों ने दूसरे पशु को छोड़ा
–कायमगंज के अताईपुर जदीद का है मामला
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद के मोहल्ला कूंचा निवासी रामसरन की रोड के किनारे एक गोदाम में दो भैंसे बंधी हुई थी। किसी पहर चोर गोदाम में दाखिल हुए और रामसरन की एक भैंस चुरा कर पिकअप में लाद ली। जब चोर दूसरी भैंस चुराने के लिए गोदाम में घुसे तो पशुपालक को आहत हुई। पशुपालन भागते हुए मौके पर पहुंचा और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। चीखपुकार सुनकर चोर दूसरी भैंस को गोदाम में छोड़कर पिकअप में लदी भैंस लेकर मौके से फरार हो गए। यह पहली बार नहीं है कि जब क्षेत्र में पशु चोरी का मामला पहली बार सामने आया हो। आपको बता दे कि इससे पहले भी कई बार पशु चोरों के द्वारा पशुपालकों के पशु चोरी होने की घटना सामने आती रही है। लेकिन लोगों की माने तो पुलिस अभी तक एक भी पशु चोर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। लोगों का कहना है कि इस तरह पशु चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन चोरों को पकड़ पाती है या फिर हर बार की तरह पुलिस के हाथ खाली रहेंगे।
50 हजार कीमत की थी भैंस
आपको बता दे कि पीड़ित रामसरन ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने मंदिर के पास पिकअप गाड़ी को खड़ा किया और उसमें एक भैंस लाद कर ले गए। वह तो भला हो कि आहट होने पर मैं जाग गया और चीख पुकार करने लगा जिससे मेरी दूसरी भैंस बच गई। वही उसका कहना है कि चोर जिस भैंस को चुरा ले गए हैं उसकी कीमत 50 हजार है।

