Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की फरियाद को सुना। आपको बता दे कि सम्पूर्ण समाधान दिवस दौरान 117 शिकायतें आई जिनमें से 19 का मौके पर निस्तारण हुआ। शिकायतों में राजस्व विभाग की 32, पुलिस की 35, विकास विभाग की 17, विद्युत विभाग की 8, पूर्ति विभाग की 5, चिकित्सा विभाग की 4 तथा अन्य विभागों की 16 शिकायतें शामिल थीं।
हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
–सम्पूर्ण समाधान दिवस में 117 शिकायतें, 19 का मौके पर निस्तारण
-पुलिस व राजस्व विभाग की आई सबसे ज्यादा शिकायतें
-जिलाधिकारी ने दिए शिकायतों को जल्द से जल्द निपाटने के आदेश
-जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील सभागार का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। फरियादियों में क्षेत्र के जहानपुर गांव की मस्जिद के मौलवी कुद्दूस खां ने डीएम को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही एक समुदाय के कुछ लोग मस्जिद में आकर धमकाते हैं और बच्चों के सामने अभद्रता करते हैं। वहीं एक अन्य ग्रामीण द्वारा दी गई शिकायत पर तहसीलदार ने उसे फर्जी बताते हुए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि शिकायत की आड़ में एक भूमाफिया, जिस पर पूर्व में पांच मुकदमे दर्ज हैं, फर्जी नाम से शिकायतें कराता है। हालांकि शिकायतकर्ता का दावा था कि शिकायत उसी की है और हस्ताक्षर भी उसी के हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।समाधान दिवस में हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों में आकाश सिंह, राणा मनमोहन सिंह और जय किशन गुप्ता ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की मस्जिदों में बाहर से आकर रह रहे लोगों की जांच कराने, चारागाह की भूमि को कब्जे से मुक्त कराने और शोभायात्राओं में देवी-देवताओं के स्वरूपों पर अशोभनीय नृत्य पर रोक लगाने की मांग की।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी रवींद्र सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
वृद्ध की पीड़ा सुन भावुक हुए डीएम
कार्यक्रम के दौरान मोहल्ला गंगादरवाजा कूंचा निवासी वृद्ध अशोक कुमार डीएम के समक्ष फफक पड़े। उन्होंने बताया कि उनके बेटे शशिकांत और बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया है। दो वर्षों से वह इधर-उधर रहने को मजबूर हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके बिजली का बिल करीब 40,000 हो गया है, जिसे चुकाना उनके लिए संभव नहीं है।वृद्ध की बात सुनकर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी भावुक हो गए और तुरंत पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अशोक कुमार को न्याय और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Farrukhabad: जिलाधिकारी से सुनाई समाधान दिवस में फरियादे

