Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)‑
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां 5 दिन से गुमशुदा युवक का पता न लगने पर गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। वहीं आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक के कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस गांव लौटे।
हाइलाइट्स-
-पिछले 5 दिन से गुमशुदा युवक का अबतक नहीं लगा पता
-ग्रामीणों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव
-परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप
-जनपद फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है मामला
क्या है पूरा मामला
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दो ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ग्रामीण पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दे कि राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव जमापुर निवासी रितेश पिछले 5 दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। रितेश की बाइक पुलिया के पास पानी में मिली तो परिजनों के हाथ पांव फूल गए। परिजनों ने रितेश की हत्या की आशंका जताई। गुस्साए परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह और थाना अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर कई संदिग्धो को रियासत में लिया गया है उनसे पूछता जारी है। पुलिस की टीम में लापता युवक की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन
आपको बता दे कि पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द रितेश पाल को ढूंढ निकाला जाएगा। पुलिस की कई टीमें रितेश को खोजने के लिए लगा दी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि रितेश को खोजने में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।


