Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। आपको बता दे कि चोर दिनदहाड़े घर के अंदर घुस गए और नगदी व जेवर चुरा कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
हाइलाइट्स-
–चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती
-दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को बनाया निशाना
-गृहस्वामी व उसकी पत्नी गए थे मजदूरी करने
-कायमगंज क्षेत्र के कटरा रहमत खा का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खां निवासी रामदास के बंद पड़े मकान को चोरों ने दिनदहाड़े निशाना बना लिया। आपको बता दे कि दिनदहाड़े हुई चोरी से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर पहले रात तो को ही चोरी किया करते थे। लेकिन अब चोरों को पुलिस का खौफ खत्म हो गया है और चोर दिनदहाड़े घरों में घुसकर चोरी करने लगे हैं। वही आपको बता दी कि गृह स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
गृहस्वामी ने दी जानकारी
आपको बता दे कि गृहस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह तंबाकू की गोदाम में मजदूरी का काम करता है। रविवार की सुबह वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी के लिए तंबाकू की गोदाम में गया था। उसका कहना है कि चोर अलमारी के अंदर रखें 25 हजार व दो जोड़ी चांदी की पायल ले उड़े।
Farrukhabad: चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, दिनदहाड़े की चोरी

