Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां दबंगों ने मारपीट कर भाइयों को घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल भाइयों को इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
हाइलाइट्स-
-दबंगों ने की भाइयों के साथ मारपीट, गंभीर रूप से घायल
-सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में की जांच पड़ताल
-पुलिस ने घायल भाइयों को कराया अस्पताल में भर्ती
-कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बख्ती नगला का है मामला
क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र के गांव बख्ती नगला निवासी शिवदयाल व उसके भाई चरण सिंह को घर आते वक्त दबंगों ने रास्ते में रोक कर गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने एक राय होकर लाठी डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख दबंग मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती
आपको बता दे कि गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों को पुलिस ने इलाज व मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनका इलाज व मेडिकल परीक्षण किया।

