Badaun:
खबर जनपद बंदायू से जहां ट्रेक्टर ट्राली व ऑटो की भिड़त मे दंपति व उनेक बच्चों समते छ: की मौत हो गई। ये सभी लोग नोएडा से दीपावली मनाने घर जा रहे थे। हादसे के वक्त ऑटों में ग्यारह लोग सवार थे।
हाइलाइट्स
-आटो व ट्रैक्टर ट्राली की आमने सामने भिडंत
-हादसे में छ: लोगों की मौत, पांच गंभीर
-हादसे में काल के गाल में समाया परिवार
-नोएडा से दीपावली मानने घर जा रहा था परिवार
-त्योहार की खुशीयां मातम में बदली
क्या है पूरा मामला
बुधवार की सुबह बंदायू दिल्ली हाइवे पर मजरिया गांव के पास सवारियों से भरे ऑटो औऱ ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़त हो गई। टक्कर इतनी तेज की थी ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में ग्यारह लोग सवार थे। आसपास राहगीरो व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेश की मदद से सभी को उझनी सीएचसी भर्ती कराया। मरने वालों में एक पुरुष व दो महिलाओं समते तीन बच्चे शामिल है। हादसे की सूचना पर एसएसपी ब्रजेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पडताल की। इधर जिलाधिकारी निधी श्रीवास्तव ने उझानी सीएचसी पहुंचकर घायलो का हालचाल जाना।
हादसे में काल के गाल में समाया परिवार
जनपद बरेली के थाना भूता के गांव चकरपुर निवासी कन्हाई, उसकी पत्नी कुसुम, बेटी शीनू, बेटे कार्तिक व अतुल व पान कुमारी की हादसे में मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक मनोज, मेघसिंह, धर्मवीर कप्तान व अमन गंभीर रुप से घायल हो गए। हादस के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। हादस के वक्त मेरठ की तरफ से आ रही कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें कार चालक भी घायल हो गया। मृतको की पहचना के बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतको के परिचन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम क लिए भेजा।