Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीरों की गाथाएं सुनाई गई।

हाइलाइट्स–
–कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
–कार्यक्रम के दौरान सुनाई गई शहीदों की वीर गाथाएं
–कारगिल दिवस के मौके पर छात्रों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम
–कायमगंज स्थित शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान का है मामला

कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शनिवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित शकुंतला देवी शिक्षण संस्थान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल प्रधानाचार्य व सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव ने किया। कारगिल विजय दिवस के मौके पर छात्रों ने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया और साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को याद कि।या आपको बता दे की प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेना ने के बीच 60 दिनों तक युद्ध चला था। 26 जुलाई के दिन युद्ध का अंत हुआ था और भारत ने विजय प्राप्त की थी।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद
आपको बता दे कि कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव, संतोष शर्मा, ममता सिंह, सिल्की मिश्रा, लक्ष्मी गंगवार, मनीष गौड़, विकास श्रीवास्तव व सुरभि श्रीवास्तव के साथ अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।


