Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जेबकतरों ने व्यापारी से लिफ्ट लेकर व्यापारी की जेब काट दी। आपको बता दे की जेब कतरे व्यापारी की जेब काटकर 50 की गड्डी उड़ा ले गए।

हाइलाइट्स–
–लिफ्ट के बहाने जेबकतरों ने व्यापारी की काटी जेब
–जब खतरों ने जेब काटकर उदय व्यापारी के 50 हजार
–व्यापारी ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस जांच में जुटी
–कायमगंज नगर के मोहल्ला चिंलाका का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज नगर के मोहल्ला सड़वाड़ा निवासी राजकुमार अग्रवाल तंबाकू व्यापारी है राजकुमार तंबाकू व्यापारी के साथ-साथ अपने बेटे डॉक्टर संदीप अग्रवाल निजी अस्पताल बाल गोपाल में देखरेख का कार्य करते हैं। शनिवार को राजकुमार बाइक से मोहल्ला चिंलाका से गुजर रहे थे तभी एक युवक ने अपने साथी को थोड़ी दूर तक लिफ्ट देने को कहा जिस पर राजकुमार राजी हो गए राजकुमार ने युवक को बाइक पर बैठा लिया और चल दिए जैसे ही वह जैन मंदिर के पास पहुंचे पीछे से बाइक से आ रहे हैं युवक के साथी ने युवक को बाइक पर बैठाया और मौके से फरार हो गया।
घर जाकर देखा तो पैसे थे गायब
आपको बता दे की राजकुमार जब घर पहुंचे तो उन्होंने जेब में रखें 50 हजार निकालने के लिए जैसी जेब में हाथ डाला तो उनकी जेब कटी हुई थी और पैसे गायब थे। राजकुमार ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ला चिलांका में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।


