Haridwar (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद हरिद्वार से है जहां मनसा देवी मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दे कि लोगों का कहना है कि तार में करंट उतर जाने के कारण लोगों की मौत हुई है। जबकि पुलिस ने तार में करंट उतरने की बात को खारिज किया है।

हाइलाइट्स–
–मनसा देवी मंदिर में अचानक मची भगदड़
–भगदड़ में 6 लोगों की मौत, 29 गंभीर रूप से घायल
–तार में करंट उतरने से मची भगदड़ – लोग
–पुलिस ने करंट की बात को किया खारिज

क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में सुबह 9:15 बजे भगदड़ मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों के अनुसार हादसा मंदिर से 25 सीढ़ियों की दूरी पर हुआ। लोगों को कहना है कि भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों ने तार पकड़ लिए। तार कटे होने के कारण अचानक उसमें करंट उतर आया। जिससे छह लोग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उत्तराखंड पुलिस ने करंट की बात को खारिज किया है। उनका कहना है की भीड़ ज्यादा होने के कारण भगदड़ मच गई। जिससे हादसा हो गया। आपको बता दे कि मनसा देवी मंदिर पहाड़ों पर है मंदिर तक पहुंचाने के लिए लगभग 800 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।

मुख्यमंत्री ने कि घायलों से मुलाकात
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और डॉक्टर से बातचीत की। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।


