Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बीमा एजेंट को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बीमा एजेंट की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक सवार बीमा एजेंट को टक्कर
–भीषण सड़क हादसे में बीमा एजेंट की मौके पर हुई मौत
–बीमा एजेंट मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गांव मीरपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गांव मीरपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नवलपुर निवासी बीमा एजेंट भंवर पाल को टक्कर मार दी। आपको बता दे कि हादसा इतना भयानक था कि भंवर पाल का हाथ कट गया। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल भंवर पाल को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि मृतक भंवर पाल के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक एलआईसी में बीमा एजेंट थे। वह मूल रूप से शमशाबाद थाना क्षेत्र के निवासी थे हाल फिलहाल में भी कायमगंज नगर के मोहल्ला पाठक में रह रहे थे। और देर शाम अपने बच्चों से मिलने के लिए घर आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और हादसे में उनकी मौत हो गई। वही आपको बता दे कि हादसे के बाद कार चालक कार को कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित गांव पापड़ी के पास छोड़कर भाग गए।


