Farrukhbad:
खबर फर्रुखाबाद से है जहां दीपावली के त्यौहार पर घऱ की छत पर झालर डालते समय अचानक युवक छज्जा समते नीचे आ गिरा। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।
हाइलाइट्स
-झालर डालते समय छज्जे समेत गिरा युवक
-अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत धोषित
-मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच
-दीपावली की खुशिया मातमा में बदली
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के गांव धीरपुर निवासी हंसराज दीपावली की सजावट के लिए घर की छत्त पर झालर लगा रहा था। तभी अचानक हंसराज छज्जे समते नीचे आ गिरा।
धमाके की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुचे और उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पलात लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत धोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक की मौत पर दीपावली की खुशिया मातमा में बदल गई।