Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो कांवरियों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं कांवरियों की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हाइलाइट्स–
–अलग-अलग मार्ग दुर्घटना में दो कांवरियों की दर्दनाक मौत
–पुलिस ने कांवरियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कांवरियों की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे का है मामला
क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित इटावा बरेली हाईवे पर रविवार की देर रात जनपद मैनपुरी के वाल्मीकि पुलिया निवासी कैलाश गुप्ता के पुत्र विजय गुप्ता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल विजय गुप्ता को उसके साथियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर मोहित यादव ने विजय गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। विजय की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दूसरे हादसे में कांवरिया की मौत
आपको बता दे कि जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के माखनपुर निवासी सतराम का 27 वर्षीय पुत्र सोनू। अपने साथियों के साथ बाइक से डाक कर लेकर जा रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। साथियों ने उसे गंभीर हालत में मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


