Kanpur:
खबर कानपुर से जहां दीवाली के दीपक से घर में आग लग गई। आग लगने से पति, पत्नी समेत नौकरानी जिंदा जल गए। मंदिर में दीपक जलाकर सो गए थे दंपति।
हाइलाइट्स
-मंदिर में रखे दीपक में लगी आग
-दंपति समते नौकरानी की मौत
-फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पाया आघ पर काबू
क्या है पूरा मामला
कानपुर के काकदेव निवासी संजय श्याम दासानी व उसकी पत्नी कनिका दासानी व नौकरानी छवि चौहान एक ही घर में रहते है। संजय श्याम दासानी बिजनेस मैन है। उसके पास एक ब्राड़ के बिस्किट की फ्रेंचाइजी है। दंपति ने घर में दीपावली की पूजा की। दियों को घर के हर एक कमरे व बालकनी में लगाया। जिसके बाद दंपति ने पटाखे आदि फोड़े। खाना पीन खाया और सो गए। थोड़ी ही देर में मंदिर में रखे दीपक से आग लग गई। चंद ही मिनटों में आग ने विकराल रुप ले लिया। दंपित को इचना समय वहीं नहीं मिला की वो बाहर निकाल पाए। बचाने गई नोकरानी भी आग की लपटो के बीच घिर गई। धुआ उठाता देख लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूटना दी।
नौकरानी समते दंपति की मौत
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड़ की टीम ने आग पर काबू पाया और किसी तरह दंपति व नौकरानी को बाहर निकाला। पुलिस एंबलेश की मदद से तीनों को अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी ने दी जानकारी
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में संजय श्याम दासानी व पत्नी कनिका श्याम दासानी व नौकरानी छवि की मौत हुई है। आग लगने की वजह मंदिर में रखे दीपक बताई जा रही है। दंपित गंहरी नींद में सो गए थे जिसकी वजह से बाहर नहीं निकल पाए।