Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां छज्जा गिरने से घायल मासूम भाई बहनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता कि मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हाइलाइट्स–
–छज्जा गिरने से घायल मासूम भाई बहनों की इलाज के दौरान हुई मौत
–सोमवार को छज्जा गिरने से एक गंभीर रूप से घायल हुए थे पांच मासूम
–डीएम व पुलिस अधीक्षक ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर जाना था हाल
–फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के हुसेनपुर हड़ाई का है मामला

क्या है पूरा मामला
मवार की सुबह जनपद फर्रुखाबाद के अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसेनपुर हड़ाई निवासी महिपाल के मकान का छज्जा गिर गया था। छज्जा गिरने से पांच मासूम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहां मौजूद लोगों ने पांचो मासूमों को मलवे से निकलकर गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के हाल-चाल जाने थे। वहीं आपको बता दे कि हादसे में धनपाल की 7 वर्षीय पुत्री आराध्या व 6 वर्षीय पुत्र कुशल उर्फ मोदी को प्राथमिक इलाज के बाद उच्च चिकित्सा के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया था।

इलाज के दौरान हुई मौत
आपको बता दे कि गंभीर रूप से घायल धनपाल के 7 वर्षीय पुत्री आराध्या व 6 वर्षीय पुत्र कुशल की कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। जिस किसी ने भी मासूम भाई बहनों की मौत की खबर सुनी वह परिवार को ढांढस बधांने के लिए पहुंच गया। मृतक मासूमों की मां रूबी का रो-रोकर बुरा हाल है।


