Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। आपको बता दे कि इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और संबंधित अधिकारियों को हर संभव उपाय के दिशा निर्देश दिए।

हाइलाइट्स–
–डीएम के एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा
–डीएम के द्वारा डीएम ने की ग्रामीणों से बातचीत
–अधिकारियों को दिए हर संभव मदद के दिशा निर्देश
–तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने कायमगंज शमशाबाद में बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बातचीत की और कटान से होने वाली समस्याओं को समझा। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग को कटान रोकने के लिए जल्द से जल्द उपाय करने के निर्देश दि।ए वहीं उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होनी चाहिए।
तहसीलदार को दिए दिशा निर्देश
आपको बता दे कि जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कायमगंज तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में जल्द से जल्द नाव की व्यवस्था की जाए ताकि बाढ़ की स्थिति में लोगों को रेस्क्यू वह राहत सामग्री पहुंचाई जा सके।


