Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दे कि युवक ने अपनी मां से मकान के कागज मांगे थे। जिसको मां ने देने से इनकार कर दिया था।

हाइलाइट्स–
–मकान के कागज न देने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
–युवक ने मां से मांगे थे मकान के कागज, मां कागज ने देने से किया इनकार
–अपने हिस्से के मकान को बेचना चाहता था मृतक युवक, परिजन कर रहे थे विरोध
–फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव बहादुर तराई का है मामला
क्या है पूरा मामला
बुधवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव बहादुर तराई निवासी 35 वर्षीय दिलीप शर्मा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। छोटे भाई की पत्नी ने जब युवक को फंदे पर लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। आत्महत्या की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते दिलीप के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के द्वारा आत्महत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कारपेंटर का कार्य करता था। मृतक की पत्नी शादी के बाद से ही पंचगामा शाहाबाद मायके में ही रहती थी। मृतक शराब पीने का आदी था आए दिन अपने हिस्से के मकान को बेचने के लिए झगड़ा करता था। विगत रात को मां व मृतक के बीच मकान के कागजों को लेकर झगड़ा हुआ था। मां ने कागज देने से इनकार कर दिया था। जिससे नाराज होकर नीरज ने फंदा लगाकर जान दे दी।


