Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिलाधिकारी ने तिरंगा मेले का शुभारंभ फीता काटकर किया। आपको बता दे कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तिरंगा मेले का आयोजन किया गया था।

हाइलाइट्स–
–जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया तिरंगा मेले का शुभारंभ
–स्वयं सहायता समूह की ओर से किया गया था तिरंगा मेले का आयोजन
–वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत लगाए गए अन्य प्रकार के स्टॉल
–फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित ऑफीसर्स क्लब का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित ऑफिसर्स क्लब में तिरंगा मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर किया। आपको बता दे कि मेले का आयोजन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया गया था। मेले में तिरंगे के रंगों पर आधारित वस्त्र, श्रृंगार के सामानों, शॉल, कपड़े, बैंड़ व टोपी आदि के स्टाल लगाए गए थे। वहीं महिलाओं के द्वारा खाद्य सामग्री, तिरंगे झंडे चूड़ियां, कड़े, सोलर लाइटिंग के समान, सोलर बल्ब, एलईडी बल्ब, पंखे व घरेलु सामान जैसे दाल, दलिया, बेसन, रिफाइंड, फिनायल, हार्पिक सर्फ, झाड़ू व डस्टर आदि के स्टाल लगाए गए थे।

वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत लगाए गए स्टॉल
आपको बता दे कि मेले में वन जिला वन प्रोडक्ट के तहत जरी के वस्त्र, ब्लॉक प्रिंटिंग के सूट, साड़ियां, शाल व आदि वस्तुओं के स्टाल लगाए गए थे। वहीं मेले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित रही। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार गौड़, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनींद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, उद्योग विकास के प्रबंधक जौहरी, सहायक प्रबंधक आजम खान, जिला मिशन मैनेजर आजीविका मिशन महेंद्र नामदेव, ब्लॉक मिशन मैनेजर बृजेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

