Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल।

हाइलाइट्स–
–अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
–युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच की जांच पड़ताल
–कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित परम नगर का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग स्थित नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव परम नगर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को टक्कर मार। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के द्वारा युवक की मौत की सूचना परिजनों को दी गई।
मृतक युवक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक युवक की पहचान शमशाबाद थाना क्षेत्र मोहल्ला चौखंडा निवासी गोपाल पाठक की 30 वर्षीय पुत्र देवेश पाठक के रूप में हुई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि देवेश बाइक से रविवार की रात फर्रुखाबाद जा रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और हादसे में उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों के द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई न करने की मांग पर पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों के द्वारा सोमवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया।

