Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां देर रात ग्रामीणों को गांव में ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने ड्रोन की सूचना पुलिस को दी। आपको बता दे कि ग्रामीणों का कहना है कि चोर चोरी की रेकी करने के लिए ड्रोन का प्रयोग करते हैं।

हाइलाइट्स–
–गांव में उड़ता दिखा ड्रोन ग्रामीणों में मचा हड़कंप
–ग्रामीणों ने ड्रोन उड़ने की सूचना दी पुलिस को
–ड्रोन की सूचना रातभर ग्रामीणों ने दिया पहरा
–कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव सिवारा का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की देर रात जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव सिवारा में ग्रामीणों को एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। ड्रोन उड़ने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों ने ड्रोन उड़ने की सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान ग्रामीणों के साथ सिवारा चौकी पहुंचे और ड्रोन उड़ने की जानकारी सिवारा चौकी प्रभारी प्रमोद यादव को दी। सिवारा चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

ग्रामीणों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि चोर चोरी करने से पहले चोरी के स्थान की रेकी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन उड़ने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी ड्रोन किसका है। पता नहीं चला है। छानबीन की जा रही है।

