Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से जहां घर से विद्यालय के लिए निकला छात्र रास्ते में लापता हो गया। बेटे की लापता होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा बेटे की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए कायमगंज कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई।

हाइलाइट्स–
–घर से विद्यालय के लिए निकला छात्र हुआ लापता
–चाचा ने ई रिक्शा पर बैठाकर किया था स्कूल के लिए रवाना
–रक्षाबंधन की छुट्टियों के बाद वापस विद्यालय जा रहा था छात्र
–पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना अरवल का है निवासी लापता छात्र

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लुधैया स्थित रामभरोसे लाल विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय में पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना अरवल क्षेत्र के गांव दहेलिया निवासी रामसेवक उर्फ करू का 12 वर्षीय पुत्र तूफान सिंह उर्फ निर्दोष कक्षा 5 का छात्र है। आपको बता दें कि छात्र रक्षाबंधन की छुट्टियों पर अपने गांव गया हुआ था। 11 अगस्त को छात्र अपने चाचा जोगराज के साथ घर से वापस अपने आवासीय विद्यालय जा रहा था। चाचा जोगराज ने छात्र को कायमगंज स्थित पुलिया से ई रिक्शा में बैठाकर आवासीय विद्यालय के लिए रवाना कर दिया और वह खुद वापस घर लौट गए।

स्कूल नहीं पहुंचा छात्र
जब परिजनों के द्वारा छात्र से बातचीत करने के लिए विद्यालय में फोन किया तो पता लगा कि छात्र विद्यालय नहीं पहुंचा है। छात्र के विद्यालय न पहुंचने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने रिश्तेदारी में फोन करके लापता छात्र के बारे में पूछा तो उसका कुछ पता नहीं चला। 13 अगस्त को छात्र के चाचा जोगराज की तरफ से कायमगंज कोतवाली में छात्र की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया।

