Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां जिला धिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। आपको बता दे कि जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।

हाइलाइट्स-
-जिलाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
-जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित को वितरित की
-काशीराम कॉलोनी पहुंचकर परखी व्यवस्थाएं
-कम्पिल क्षेत्र के गांव बहवलपुर का है मामला

क्या है पूरा मामला
बुधबार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बाढ़ प्रभावित कंपिल क्षेत्र के गांव बहवलपुर पहुँचकर अहिवरन नगला व धीमन नगला गांव के 400 बाढ़ प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित की और 750 पैकेट पका भोजन वितरित किया। जिसके बाद जिलाधिकारी कम्पिल स्थित काशीराम कालोनी पहुंचे। जहां उन्होने कालोनी में ठहरे बाढ़ पीड़ित लोगों को पका हुआ भोजन वितरित किया इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वहां मौजूद लोगों ने व्यवस्थाओं को बारे में जानकारी एकत्रित की।

कैंप लगाकर वितरित की दवाई
आपको बता दे कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से राहत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में खुजली और बुखार की मरीजों की भरमार रही। इस दौरान कुल 137 मरीजों को दवाई वितरित की गई। वहीं कुछ लोगों को आंखों की समस्याओं से भी पीड़ित मिले। कैंप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज के अधीक्षक डॉक्टर शोभित कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार, गौरव मिश्रा, बीसीपीएम विनय मिश्रा और को सुनील पाल मौजूद रहे।

इस अवसर पर मौजूद रहे
आपको बता दें कि इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र कुमार, उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, अधिशासी अभियंता सिचाई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, खंड विकास अधिकारी के अलावा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, जिला पंचायत सदस्य किशन पाल सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

