Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शिवरई मठ मामले में पुलिस ग्राम प्रधान पति व गौरक्षा दल के कार्यकर्ता को जेल भेज दिया। आपको बता दें कि पुलिस ने दोनों को धर्म के आधार दुश्मनी को बढ़ावा के मामले में जेल भेज दिया।

हाइलाइट्स–
–शिवरई मठ मजार मंदिर मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही
–पुलिस ने ग्राम प्रधान पति व गौरक्षा दल के कार्यकर्ता को भेजा जेल
–मजार को प्राचीन मंदिर बताकर ग्रामीणों ने किया था विरोधा प्रदर्शन
–कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ का है मामला

क्या है पूरा मामला
शिवरईमठ गांव में खान बहादुर बाबा सैय्यद की मजार को लेकर विवाद के मामले में पुलिस ने प्रधानपति सुनील चक और मोहल्ला चिलाका निवासी आकाश को रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराया। इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया कि कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि 1 अगस्त को ग्रामीण खड़क सिंह द्वारा मजार पर टाइल्स और ग्रिल तोड़े जाने के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस इस मामले में पहले ही खड़क सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी थी। 7 अगस्त को विवाद और बढ़ गया, जब एक पक्ष के लोग मजार को शिव मंदिर बताते हुए नारेबाजी करते हुए पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे हटाने की कोशिश की। आरोप है कि दोनों पक्षों ने धार्मिक नारेबाजी कर माहौल गरमाया।

पुलिस ने 44 नामदर्ज व 100 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा
आपको बता दें कि एसआई जगदीश वर्मा की तहरीर के आधार पर 44 नामदर्ज व 100 अज्ञात के खिलाफभीबीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। संवेदनशीलता को देखते हुए गांव और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।

