Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां सीपी विद्या निकेतन में बड़े ही धूमधाम से 79वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इस अवसर पर विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं के द्वारा देशभक्ति पर आयोजित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हाइलाइट्स-
–सीपी विद्या निकेतन में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
–विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति
–मुख्य अतिथि एवं शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व निदेशिका ने किया झंडारोहण
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी विद्या निकेतन का है मामला

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित सीपी विद्या निकेतन में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजपूताना स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह विद्यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश अग्रवाल, विद्यालय की डायरेक्टर डॉ मिथिलेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य आर के बाजपेई, प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य दीपक जैना ने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर पुष्प वर्षा व झंडारोहण कर किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि व अन्य लोगों ने छात्र एवं छात्राओं के कार्यक्रमों की जमकर तारीफ की।

आत्मनिर्भर बने- डायरेक्टर
आपको बता दें कि सीपी ग्रुप ऑफ स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को आत्मनिर्भर होना चाहिए और सभी को वेदों की ओर लौटना चाहिए। वहीं उन्होंने कहां की सभी को विदेशी वस्तुओं को छोड़ स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वही विद्यालय के प्रबंधक समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल ने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे
आपको बता दे कि कार्यक्रम के दौरान उप प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, विजय बाबू गुप्ता, स्नेह कांत बाजपेई, धर्मेंद्र मिश्रा, सुभाष यादव, शिवांग प्रजापति, आरके पचौरी, नूतन रस्तोगी नेहा रस्तोगी नेहा त्रिवेदी व अपर्णा त्रिपाठी समेत अन्य शिक्षक व शिक्षाएं मौजूद रही।


