Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शिवरई मठ मजार मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष से तीनों लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा। आपको बता दें कि पुलिस इससे पहले प्रधान पति समेत तीन को जेल भेज चुकी है।

हाइलाइट्स–
–शिवरई मठ मजार मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही
–पुलिस ने दूसरे पक्ष से तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
–प्रधान पति समेत तीन को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस
–फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के गांव शिवरई मठ का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई मठ में 1 अगस्त को खान बहादुर बाबा सैयद की मजार में लगे टाइल्स व ग्रिल को गांव के ही खड़क सिंह ने तोड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने खड़क सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। 7 अगस्त को एक पक्ष मजार को प्राचीन शिव मंदिर बताते हुए पहुंचा और जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक व एडीएम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करते हुए शिवरई मठ निवासी गुड्डू खुर्शीद और दिलशाद को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

प्रधान पति समेत तीन को पहले जा चुके हैं जेल
आपको बता दें कि पुलिस इससे पहले गांव शिवरई मठ के ग्राम प्रधान पति सुनील चक, कायमगंज नगर की मोहल्ला चिंलाका निवासी आकाश व जिला गौ रक्षा प्रमुख नूतन चतुर्वेदी को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। पुलिस ने आकाश और सुनील को रायपुर के पास गिरफ्तार किया था।

