Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स–
–रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला युवक का शव
–सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
–पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कम्पिल के रुदायन रेलवे स्टेशन कहा है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कम्पिल थाना क्षेत्र स्थित रुदायन रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 182/16 के पास सुबह शौच क्रिया करने के लिए गए ग्रामीणों ने एक युवक का शव क्षत विक्षित हालत में देखा। ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई। स्टेशन मास्टर जीआरपी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। शव को पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने शव का पंचनामा पर उसे मोर्चरी में रखवा दिया। जीआरपी कायमगंज चौकी इंचार्ज दरोगा रामकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई थी। शव की शिनाख्त न हो पाने के कारण शव को फर्रुखाबाद स्थित मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
मृतक की हुई पहचान
आपको बता दे कि मृतक कि पहचान पड़ोसी जनपद एटा के थाना राजा के रामपुर निवासी ओम प्रकाश शाक्य के 27 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई। धर्मेंद्र की मौत की सूचना पर पत्नी निकिता का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की एक 3 वर्ष की पुत्रियां है। वहीं मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था।

