Farrukhabad, Kaimganj:
गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के पर लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन व रेवेन्यू बार एशोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
बार एसोसिएशन व रेवेन्यू बार एशोसिएशन के एक सैकड़ा से भी अधिक अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए तहसील सभागार पहुंचे। जहां उन्होने मुख्यमंत्री को संबोघित अलग अलग एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि जनपद गाजियाबाद में पुलिस के लाठी चार्ज से घायल अधिवक्ताओं को दो दो लाख रुपए की आर्थिक सहायत प्रदान की जाए। अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों की जांच कर सेवा वर्खास्त किया जाए। अधिवक्ताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिए जाए। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। इस दौरान अध्यक्ष राघव चन्द्र शुक्ला, अध्यक्ष विशेश्वर दयाल यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सफीक खां, अवनीश कुमार गंगवार, इन्द्रेश गंगवार, परम मिश्रा, अजय माथुर, अनूप कुमार, अनोखे लाल शाक्य, माधव शुक्ला, विमल कुमार, विलाल गौस खांन, सर्वेश चन्द्र यादव, चन्दन गुप्ता, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।