Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां चोरों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर नगदी व जेवर पार कर दिए। आपको बता दें कि चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स-
-नशीला पदार्थ सुंघाकर किए नकदी व जेवर पार
-चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
-कायमगंज के घसिया चिलौली का है मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव घसिया चिलौली निवासी रवि मंसूरी के घर चोरों ने किसी पहर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। आपको बता दें कि जब सुबह परिजनों को चोरी के बारे में सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते थोड़ी देर में रवि के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी से सोमवार, 19 अगस्त को बीआरसी कार्यालय के एक ड्रोन मिला था। ड्रोन मिलने की कुछ दिन बाद ही चोरी हो गई। आपको बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। चोरी की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी की वजह से सभी लोग छत पर सो रहे थे। रवि केवल नीचे कमरे में सो रहा था। उनका कहना है कि चोर पड़ोसी की दीवार फांदकर घर में घुसे और अलमारी में रखें सोने व चांदी के जेवर समेत 26 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।

