Varanasi:
खबर वाराणसी से है जहां एक युवक ने पत्नी समेत तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने वाला युवक गोली मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपित युवक की तलाश में जुटी।
क्या है पूरा मामला
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी पॉवर हाउस के सामने गली में रहने वाले राजेन्द्र गुप्ता ने 45 वर्षीय पत्नी नीतू गुप्ता, 25 वर्षीय बेटे नमन, 17 वर्षीय बेटी गौरी व 15 वर्षीय छोटे बेटे छोटू की गोली मारकर हत्या कर दी। फिलाल राजेन्द्र गुप्ता वारदात के बाद से घर से गायब है।
तांत्रिक के कहने पर की हत्या
लोगों का कहना है कि राजेन्द्र किसी तांत्रिक के सम्पर्क में आया। तांत्रिक ने राजेन्द्र से कहा कि उसकी प्रगति की राह में पत्नी व बच्चे बाधा बने हुए। इसी बात को लेकर राजेन्द्र ने पत्नी नीतू, बेटे नमन, बेटी गौरी व छोटू की हत्या कर दी। पुलिस राजेन्द्र के साथ साथ तांत्रिक की तलाश में जुटी है।
दीपावली पर घर आया था राजेन्द्र
पडोसियों का कहना है कि राजेन्द्र एक साल बाद दीपावली त्योहार पर घर आया था। वारदात के बाद से फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस राजेन्द्र व तांत्रिक की तलाश में जुटी हुई है।
पहले भी कर चुकी है हत्या
वहां मौजूद लोगों का कहना है कि राजेन्द्र देसी शराब ठेका का संचालन करता है। वह पहले भी हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है। मृतक नीतू उसकी दूसरी पत्नी थी।