Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां भाजपा सांसद समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी व तहसील प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। वहीं आपको बता दे कि सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

हाइलाइट्स–
–भाजपा सांसद व अन्य पदाधिकारी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
–दौरे के दौरान उप जिलाधिकारी व तहसीलदार व अन्य कर्मचारी रहे मौजूद
–सांसद मुकेश राजपूत ने दिया बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन
–जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज तहसील स्थित तराई क्षेत्र का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत ने कायमगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र धीमर नगला, अहिवरन नगला व बहावलपुर समेत डेढ़ दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया। आपको बता दें कि इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण दुबे, ब्लॉक प्रमुख शमशाबाद रामकिशोर राजपूत, कायमगंज मंडल अध्यक्ष ग्रामीण महेंद्र राजपूत उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर समेत तहसील प्रशासन के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

हर संभव मदद का दिया आश्वासन
आपको बता दें कि सांसद मुकेश राजपूत ने बाढ़ से पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और साथी उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा सांसद ने अधिकारियों को हर संभव मदद के दिशा निर्देश दिए।

