Farrkhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक कथित किसान नेता से क्षुब्द अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री ने कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आपको बता दें कि प्रदेश महामंत्री की जेब से एक लेटर मिला है जिसमें उन्होंने किसान नेता पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

हाइलाइट्स–
–अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री ने पिया कीटनाशक
–कथित किसान नेता से क्षुब्द होकर प्रदेश मंत्री ने किया आत्महत्या का प्रयास
–प्रदेश मंत्री की कीटनाशक पदार्थ के सेवन पर मचा परिजनों में कोहराम
–फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरगंज का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार को जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जवाहरगंज निवासी अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना ने पड़ोसी एक कथित किसान नेता के उत्पीड़न से क्षुब्द होकर कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आपको बता दें कि परिजन प्रदीप सक्सेना को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने दी जानकारी
आपको बता दे कि प्रदेश महामंत्री के पुत्र जय सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पिता जी सुबह से ही घर से गायब थे उन्हें काफी ढूंढा गया। लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। लेकिन बाद में पिताजी के धूंना रोड पर होने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा तो देखा पिता बेसुध होकर सड़क के किनारे पड़े थे और मुंह से बदबू आ रही थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि पिता की जेब से एक पत्र मिला है। जिस पर उन्होंने किसान नेता व उसके परिवार पर उत्पीड़न पर आरोप लगाया है।

