Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक ही दिन मौत हो जाने से परिवार में मातम पसरा हुआ है। आपको बता दें कि मृतकों में मां बेटा शामिल है।

हाइलाइट्स–
–एक ही दिन एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
–प्रसूता व उसके नवजात बेटे की अस्पताल में मौत
–प्रसूता को देखने जा रही हुआ कि हादसे में मौत
–मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शास्त्री नगर का मामला

क्या है पूरा मामला
जनपद फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी इमरान की शादी 10 महीने पहले मुस्कान से हुई थी। सोमवार को मुस्कान को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों के द्वारा उसे बघार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घर में नए मेहमान आने की खुशी में परिजन व्याकुल थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि ईश्वर को कुछ और ही मंजूर है। जल्द ही उनकी खुशियां मातम में तब्दील हो जाएगी।

बुआ की सड़क हादसे में हुई मौत
आपको बता दे कि इमरान की 50 वर्षीय बुआ सुनीता मुस्कान को देखने के लिए रोडवेज बस से अस्पताल जा रही थी। बस से उतरते समय अचानक वह गिर गई और उनके सिर पर चोट लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुनीता को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में उच्च चिकित्सा के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में उनकी मौत हो गई। सुनीता की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने सुनीता के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

डिलीवरी के बाद मां बेटे की हुई मौत
आपको बता दें कि सुनीता की मौत की कुछ घंटे के बाद मुस्कान ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। नवजात जुड़वा बच्चों में से एक नवजात मृत पैदा हुआ। डिलीवरी के थोड़ी ही देर बाद मुस्कान की हालत बिगड़ गई और उसकी भी मौत हो गई। आपको बता दें कि एक ही दिन एक ही परिवार की तीन सदस्यों की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। हर कोई वक्त की होनी को खोसता हुआ नजर आ रहा है।

