Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां बारिश के चलते अचानक दीवार गिर गई। आपको बता दें कि दीवार के मलवे के नीचे दबाने से 15 जानवरों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

हाइलाइट्स–
–भारी बारिश के चलते गिरी कच्ची दीवार
–मलबे में दबाकर 15 जानवरों की हुई मौत
–लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
–जहानगंज क्षेत्र के गांव पंजूखिरिया का है मामला

क्या है पूरा मामला
सोमवार की देर रात लगभग 3:00 बजे जनपद फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव पंजूखिरिया निवासी मसीही चरण वाल्मीकि के बाड़े की कच्ची दीवार तेज बारिश के चलते अचानक गिर पड़ी। आपको बता दें कि दीवार के मलवे के नीचे महिषी चरण वाल्मीकि के 21 जानवर (सूअर) दब गए। धमाके की आवाज सुनकर पशुपालक महिषी चरण बाल्मिक और ग्रामीण मौके पर पहुंची और मालवे को हटाकर जानवरों को बचाने का प्रयास किया। जब तक पशुपालक और ग्रामीणों ने मालवे को हटाया तब तक 15 जानवरों की मौत हो चुकी थी। जबकि 6 जानवर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए पशुपालक इन्हीं जानवरों को पालकर अपना जीवन यापन करता था इन्हीं जानवरों से उसकी आजीविका आई थी लेकिन कुदरत के कर के आगे एक की भी न चली।

राजस्व विभाग ने की जांच पड़ताल
आपको बता दे कि ग्रामीणों के द्वारा हादसे की सूचना राजस्व विभाग को दी गई जिस पर हल्का लेखपाल अजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वही पशुपालक ने बताया कि हादसे की वजह से उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। अब उसे केवल सरकार की ओर से मिलने बाली राहत राशि का इंतजार है।

