Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस में बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हाइलाइट्स–
–तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मारी बाइक सवारों को टक्कर
–हादसे में एक बाइक सवार की मौत दो गंभीर घायल
–सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
–कायमगंज क्षेत्र के गांव शिवरई वरियार का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की देर शाम जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव शिवरई वरियार के पास साहिबाबाद डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को देख आसपास राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों के द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमित कुमार ने एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। जबकि हादसे में घायल दोनों दूसरे बाइक सवार युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपको बता दें कि हादसे के बाद बस चालक व परिचालक बस को छोड़कर मौके से फरार होगए।
मृतक की हुई पहचान
आपको बता दें कि हादसे में मृतक बाइक सवार की पहचान पड़ोसी जनपद एटा के अलीगंज के लोहाई बाजार निवासी 18 वर्षीय करन के रूप में हुई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक की पहचान रजत के रूप में हुई जोकि अलीगंज का ही निवासी है। हादसे में घायल तीसरे बाइक सवार युवक की पहचान फर्रुखाबाद के मोहल्ला नई बस्ती निवासी 20 वर्षीय राहुल के रूप में हुई। करन की मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक शादियों में कैटरिंग का काम करते थे। इधर पुलिस में मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

