Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)-
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप। आपको बता दें कि पेट दर्द की शिकायत के बाद युवती को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था

हाइलाइट्स-
-निजी अस्पताल में युवती की इलाज के दौरान
-परिजनों ने लगाई अस्पताल पर गंभीर आरोप
-पेट दर्द की शिकायत पर कराया था युवती को भर्ती
-कमालगंज के शकुंतला अस्पताल का है मामला

क्या है पूरा मामला
रविवार को जनपद फर्रुखाबाद की जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव गुलरिया निवासी रामगोपाल राजपूत की 22 वर्षीय पुत्री मालती को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजनों के द्वारा थाना कमालगंज क्षेत्र स्थित शकुंतला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दोपहर के लगभग 1:30 बजे युवती की हालत बिगड़ने लगी तो वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। परिजन घबरा गए और युवती को गंभीर हालत में आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ विकास पटेल ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
आपको बता दें कि परिजन मालती के शव को लेकर कोतवाली कमालगंज पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की। मृतक के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मालती का पेट फूलने लगा तो डॉक्टर के द्वारा ऑक्सीजन की कमी कहकर उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने को कहा लेकिन दूसरे अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

