Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से हैं जहां संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। महिला की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बता दें कि बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए।

हाइलाइट्स-
-संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फंदा लगाकर दी जान
-महिला की मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम
-मायके पक्ष ने लगाए ससुराल पक्ष पर गंभीर रूप
-कायमगंज नगर के बगिया पहलवान बाबा का है मामला

क्या है पूरा मामला
मंगलवार की देर रात किसी समय जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज नगर स्थित बगिया पहलवान बाबा (प्रेम नगर) निवासी विट्ठल मिश्रा की पत्नी किरण देवी ने कमरे में रोशनदान के सारे फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह लगभग 4:00 बजे जब परिजनों ने किरण का शव फंदे पर लटका देखा तो हड़कंप मच गया। परिजनों के द्वारा किरण की मौत की सूचना पुलिस व मायके पक्ष को दी गई। महिला की आत्महत्या करने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनुराग मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर साक्ष्य एकत्रित किए। इधर पुलिस में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप
बेटी की मौत की सूचना पर पड़ोसी जनपद कासगंज के दरियावगंज निवासी वेद प्रकाश उर्फ करू मिश्रा अन्य रिश्तेदारों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे। जहां उन्होंने ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए। वही आपको बता दें कि मृतका के भाई हर्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन की शादी जनवरी 2020 में कायमगंज निवासी राजू मिश्रा वैध के पुत्र विट्ठल मिश्रा से हुई थी। इसका एक पुत्र सूर्यांश मिश्रा भी है। वहीं उन्होंने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

