Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां शासन व प्रशासन की अनदेखी के चलते बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिली। आपको बता दे कि ग्रामीण स्वयं तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई।

हाइलाइट्स–
–शासन में प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों को नहीं मिली राहत सामग्री
–राहत सामग्री ना मिलने पर ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर किया रोष व्याप्त
–ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से लगाई राहत सामग्री वितरण करने की गुहार
–जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील का है मामला

क्या है पूरा मामला
गुरुवार को जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तराई क्षेत्र के गांव चौखड़िया व सिनोली निवासी दो दर्जन से अधिक ग्रामीण तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल के द्वारा गांव चखड़िया व सिनौली समेत पचरौली, महादेवपुर, मोती नगला व पंछी नगला को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की सूची में शामिल किया गया था। उनका आरोप है कि लेखपाल के द्वारा पचरौली, महादेवपुर, मोती नगला व पंछी नगला में ग्रामीणों को बाढ़ राहत सामग्री वितरित कर दी गई है। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के चलते चौखड़िया व सिनौली गांव को राहत सामग्री वितरित नहीं की गई है।
उप जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन
आपको बता दें कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर यूपी जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में राहत सामग्री वितरित की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का लगता दौरा किया जा रहा है और साथ ही राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है।

