Farrukhabad (समाचार टाउन डेस्क)–
खबर जनपद फर्रुखाबाद से है जहां ओपी राजभर के बयान से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजभर का पुतला फूंका। आपको बता दें कि आप राजभर ने अपने बयान में एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था।

हाइलाइट्स–
–एवीबीपी ने फूंका का मंत्री ओपी राजभर का पुतला
–ओपी राजभर ने एवी बीपी कार्यकर्ताओं को कहा था गुंडा
–पुलिस व राजभर के खिलाफ हुई जमकर की नारेबाजी
–जनपद फर्रुखाबाद के नगर के चौक चौराहे का है मामला

क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को जनपद फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद नगर स्थित चौक चौराहे पर भारी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित हुए। जहां उन्होंने पुलिस प्रशासन व उत्तर प्रदेश के मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा बाराबंकी में एवीबीपी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया था। जिसके बाद ओमप्रकाश राजभर ने लाठी चार्ज को सही ठहराते हुए एवीबीपी छात्रों की तुलना गुंडो से की थी। जिसको लेकर एवीबीपी कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।

इस दौरान मौजूद रहे
आपको बता दें कि इस दौरान प्रांत सह मंत्री प्रियंका माथुर, प्रांत कार्य समिति शिवम कुशवाहा, विभाग सहसंयोजक अभिषेक प्रताप सिंह, प्रांत कार्यकारिणी संजय राठौर, अखंड चौहान, विभाग सह छात्रा प्रमुख जानवी वर्मा, सागर श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अनुज पांडे, शिवम पांडे, प्रेम अग्निहोत्री, उज्जवल पांडे व कार्तिक शुक्ल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

